हरिद्वार। हरिद्वार में रानीपुर झाल पर संचालित शराब के ठेके को शिफ्ट करने की मांग को लेकर वार्ड नंबर 60 की पार्षद आकर्षिका और महिलाओं का धरना लगातार जारी है। मंगलवार को श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने भी महिलाओं के धरने को समर्थन दिया और अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने उनकी मांग को जायज बताया।

बता दे कि रानीपुर झाल पर संचालित शराब के ठेके को कही और शिफ्ट करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से जोरदार धरना प्रदर्शन जारी है। महिलाओं का आरोप है कि आबादी में ठेका होने से असामाजिक तत्व महिलाओं को परेशान करते हैं। रात की बात तो दूर दिन में भी महिलाओं का तिराहे से निकलना भारी होता है।लेकिन अधिकारी वर्ग रेवेन्यू की दुहाई देते नहीं थक रहे। जबकि इसी चौक पे कई दुघटनाएं आए होती है। जिसमें कई जाने भी जा चुकी है। पार्षद का कहना है कि हम न तो सरकार का विरोध कर रहे और न ही किसी विधायक का। हम सिर्फ इतना चाहते है कि इस सड़क से महिला, बच्ची व बुजुर्ग भी जाते है उनके साथ भी आए दिन घटनाएं होना आम बात है। इसीलिए इसे यहां से रानीपुर झाल कही और शिफ्ट किया जाए।

श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि एक बेटी और उनके साथ नारी शक्ति लगातार शराब के ठेके का विरोध कर रही हैं। लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। धरना दे रही महिलाओं को सुरक्षा तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। यदि महिलाओं के साथ अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार सिर्फ प्रशासन होगा।