अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार। हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर एक तेल का टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही टैंक से तेल का रिसाव होने लगा। सूचना मिलते ही सीओ और श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर जमा हुई भीड़ को हटाया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया।

साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की क्रेन को बुलवाकर सड़क के बीच में पड़े टैंकर को उठाकर साइड कराया गया और उसके बाद ट्रैफिक को सुचारु किया गया। जब तक टैंकर से तेल का रिसाव बंद नहीं हुआ तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर ही मौजूद रही। इस तरह से पुलिस की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।

श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि BPCL का टैंकर पलट गया था। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और वहां जमा भारी भीड़ को हटाया गया। क्रेन की मदद से टैंकर को साइड में रखवा कर ट्रैफिक सुचारू करवाया गया है।