अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार, 20 मार्च। हरिद्वार जिले में प्रशासन ने अवैध मदरसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। गैंडीखाता में दो अवैध मदरसों को प्रशासन ने सील कर दिया। हरिद्वार के एसडीएम अजयवीर सिंह पुलिस बल के साथ गुरुवार को गांव पहुंचे और दोनों मदरसों पर ताला जड़ दिया। दोनों मदरसे अवैध रूप से चल रहे थे।

दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अभी तक प्रदेश में 98 मदरसों पर ताला लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में पांच सौ से अधिक अवैध मदरसे संचालित हो रहे हैं। जिन पर कार्रवाई होनी तय है।
सीएम धामी के निर्देश पर गैंडिखाता गुज्जरबस्ती में बिना पंजीकरण के अवैध रूप से चल रहे दो मदरसों को सील कर दिया। उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर गैंडी खाता पंचायत के गुज्जरबस्ती मे बिना अनुमति और बिना पंजीकरण के संचालित अवैध मदरसों पर जांच पड़ताल के बाद सील करने की कार्यवाही की गई है। ग्राम प्रधान और मौजूदा ग्रामीणों की उपस्थिति में दस्तावेजों की जांच की गई। जिसमे संचालक कोई भी वैध दस्तावेज नही दिखा सके। और दो मदरसों को सील किया गया है।

टीम मे तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी,जिला अल्पसंख्यक अधिकारी इप्सिता रावत ,खंड शिक्षाधिकारी बहदराबाद , थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा और पुलिस बल उपस्थित रहा।