हरिद्वार। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो अवैध खनन के सवाल पर ‘शेर कुत्तों का सवाल नहीं करते’ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। दिल्ली में दिए गए उनके बयान का विरोध होना शुरू हो गया है। शनिवार को हरिद्वार के एक आश्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और उनके बयान को प्रेमचंदिया बयान बताया। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घमंड में प्रेमचंद पार्ट 2 बयान दिया है।
इतना ही नहीं हरीश रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह ने संसद में खनन का बिल्कुल सही मुद्दा उठाया है लेकिन सरकार की विफलता के लिए अधिकारियों को ऐसे शब्दों से संबोधित नहीं किया जा सकता है। त्रिवेंद्र सिंह ने घमंडिया शब्दों का इस्तेमाल किया है जो शब्द तकलीफ पहुंचाने वाला है।
इतना नहीं हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जब अधिकारी कमजोर राजा के राज में काम करते हैं, उन्हें ये सब झेलना पड़ता है।