हरिद्वार,7 अप्रैल। हरिद्वार के मरगूबपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में एंट्री ड्रग फ्री देवभूमि विषय पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरिद्वार की ड्रग इंसपेक्टर, जो लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध हैं, अनिता भारती बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रीता सचान द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ।

इस दौरान अनिता भारती ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्र-छात्राओं को ड्रग्स से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और बताया कि किस प्रकार सकारात्मक गतिविधियों में संलग्न होकर नशे की प्रवृत्तियों से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को अपने अभिभावकों के सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत और ईमानदारी से जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।

ड्रग इंसपेक्टर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को यह भी जानकारी दी कि यदि उनके आस-पास कोई नशीली वस्तुओं का व्यापार या सेवन करता पाया जाता है, तो उसकी जानकारी गोपनीय रूप से शासन और प्रशासन को दी जा सकती है। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय की एंटी ड्रग कमेटी के नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।
इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. कविता रानी, श्रीमती पूनम, निशांत सैनी, विशाल सिंह बिष्ट सहित अनेक शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।