हरिद्वार। हरिद्वार में भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 4 में सैनी समाज का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती के उपलक्ष्य में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एजीएम भेल सतीश कुमार सैनी, इमलीखेड़ा के चेयरमैन मनोज सैनी और भाजपा नेता मुनीश सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की। सबकी उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें समाज के बच्चों ने नृत्य व गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों, महिलाओं और बड़ों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन ओज कवि विनय कुमार सैनी एवं किसलय ने किया। जबकि सह-संचालन रविन्द्र सैनी ने निभाया।

इस अवसर पर भेल के सेवानिवृत्त कर्मचारी, सामाजिक व्यक्ति, नव निर्वाचित पार्षद व समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समाज के बच्चों, भेल कर्मचारियों और पार्षदों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ट्रॉफी व सम्मान प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में भेल कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजवीर सिंह सैनी, सचिव योगेश सैनी, उपाध्यक्ष मनोज सैनी, सह-सचिव अनूप सैनी और कोषाध्यक्ष कमल सैनी ने सभी अतिथियों व समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।