अनिल शर्मा , लालढांग
हरिद्वार, 13 अप्रैल। हरिद्वार की श्यामपुर थाना पुलिस ने एक 13 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को मात्र 6 घंटे के भीतर नई दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। एक दिन पहले यह बच्चा परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से निकल गया था। लेकिन पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से बच्चे को चंद घंटों में ही खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली गांव निवासी यशोदा देवी ने 13 अप्रैल को थाना श्यामपुर में शिकायत दी कि उनका 13 वर्षीय पुत्र गौरव, रविवार दोपहर में घर से बिना बताए कहीं चला गया। परिजनों के अनुसार, पढ़ाई को लेकर डांट-फटकार के बाद गौरव नाराज़ होकर घर से चला गया था। गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। श्यामपुर थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। संभावित स्थानों की जांच, मुखबिरों को सक्रिय कर लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया गया। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। इसी बीच निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली से एक व्यक्ति ने थानाध्यक्ष को फोन कर बताया कि एक बच्चा, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी थी, स्टेशन परिसर में मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल दिल्ली रवाना हुई और गौरव को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि हमारी प्राथमिकता बच्चे की सुरक्षा थी। सीसीटीवी, डिजिटल सर्विलांस और सोशल मीडिया जैसे आधुनिक संसाधनों के साथ-साथ आम नागरिकों के सहयोग से हम इतनी जल्दी बालक तक पहुंच सके।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक नितेश शर्मा – थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उप निरीक्षक अंजना चौहान, अपर उप निरीक्षक मोहम्मद इरशाद और कांस्टेबल सतीश कोटनाला शामिल रहे।