हरिद्वार। 2027 में होने वाले अर्ध कुंभ मेले की तैयारी को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कुंभ मेला क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में उत्तरी हरिद्वार स्थित दूधाधारी चौक के पास कई बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया गया।
प्रशासन को जानकारी मिली थी कि मेला भूमि पर भू-माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर बाउंड्री बना दी है और उसके अंदर झुग्गी-झोपड़ियां भी खड़ी कर दी गई हैं। मौके पर एसडीएम अजयवीर सिंह की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाया। टीम ने बाउंड्री को हटाने का भी अल्टीमेटम दे दिया है। एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि टीन शेड डालकर जमीन पर कब्जा कर दुकानों का निर्माण कर लिया गया था। इससे पहले कब्जाधारियों को नोटिस भेजा गया था। लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर जेसीबी से अतिक्रमण हटा दिया गया। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 2027 के अर्ध कुंभ से पहले हरिद्वार में जितना भी अतिक्रमण है, उसे पूरी तरह से हटाया जाएगा और मेला क्षेत्र को व्यवस्थित और श्रद्धालुओं के अनुकूल बनाया जाएगा। प्रशासन की इस सख्ती से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अब अन्य अतिक्रमणकर्ताओं में भी चिंता की लहर दौड़ गई है।