हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक नाबालिग बालिका की गुमशुदगी के मामले ने शुक्रवार को सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच के दौरान पुलिस ने न सिर्फ बालिका को सकुशल बरामद किया बल्कि उसके अपहरणकर्ता समेत गैंगरेप में शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह रही कि इस गंभीर अपराध में एक वकील की भूमिका भी सामने आई है जिसने धर्म परिवर्तन और नेपाल भेजने की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी।
पुलिस के मुताबिक बीती 01 मई को थाना बहादराबाद क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के स्कूल जाने के बाद वापस न लौटने की सूचना दी थी। इस संबंध में बहादराबाद थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल हरिद्वार द्वारा नाबालिग व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से लेते हुए थाना बहादराबाद पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीमों का गठन कर संभावित स्थानों पर तलाश शुरू की गई। सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पुलिस ने लड़की को हरिद्वार बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर लिया और मौके से आरोपी तनवीर पुत्र मोहम्मद अनवर निवासी ग्राम भारापुर भौरी, थाना बहादराबाद को भी दबोच लिया।
पीड़िता के बयान ने खोले कई राज
पुलिस द्वारा जब पीड़िता से पूछताछ की गई तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी तनवीर से दोस्ती हुई थी। इसी दौरान पहली बार तनवीर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद कई बार उसे घर और अन्य स्थानों पर बुलाकर जबरन संबंध बनाए गए। सबसे सनसनीखेज खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने बताया कि तनवीर उसे रोशनाबाद में वकील नाजिम के पास ले गया। जिसने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। नाजिम ने कहा कि अगर वह धर्म बदल लेती है तो तनवीर से उसकी शादी करवा देगा और दोनों को नेपाल भेज देगा।
गैंगरेप की साजिश और नेपाल भेजने की योजना
वकील नाजिम ने पीड़िता और तनवीर को सलेमपुर क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहराया। जहां 2 मई 2025 को तनवीर और नाजिम दोनों ने पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने स्पष्ट रूप से बताया कि उसके साथ यह सब जबरदस्ती हुआ और तनवीर ने उसे डराया-धमकाया भी। वर्ष 2017 में जब यह संबंध शुरू हुए, उस समय पीड़िता नाबालिग थी, जिसके चलते मामला और गंभीर हो गया है। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने IPC की धाराओं के अतिरिक्त पोक्सो एक्ट की गंभीर धाराएं जोड़ते हुए, दूसरे आरोपी नाजिम पुत्र सलीम अहमद निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर, थाना बहादराबाद को 3 मई 2025 को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोप।।।।।तनवीर पुत्र मोहम्मद अनवर
निवासी: ग्राम भारापुर भौरी, थाना बहादराबाद, हरिद्वार
उम्र: 40 वर्ष,
दूसरा आरोपी।।।। पुत्र सलीम अहमद
निवासी: ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर, थाना बहादराबाद, हरिद्वार
उम्र: 35 वर्ष
पेशा: वकील