पारिवारिक कलह के चलते उठाया गया खौफनाक कदम, नाबालिग बेटा पहले ही भेजा जा चुका है किशोर न्यायालय
मंगलौर। ग्राम टांडा बनेड़ा स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करने वाले सलीम की हत्या के मामले में मंगलौर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक की पत्नी इमराना और बेटे मुशाहिर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि सलीम द्वारा की जा रही मारपीट और पारिवारिक कलह से परेशान होकर पत्नी और दोनों बेटों ने मिलकर उसकी फावड़े से हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज मामले में शामिल नाबालिग बेटे को पुलिस पहले ही संरक्षण में लेकर किशोर न्यायालय में पेश कर चुकी है।घटना की जानकारी 27 अप्रैल 2025 को कोतवाली मंगलौर पुलिस को मिली थी। सूचना के मुताबिक ग्राम टांडा बनेड़ा स्थित ईंट भट्टे पर एक मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर घटना स्थल से भौतिक और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। जांच में पता चला कि मृतक सलीम पुत्र नूरा, निवासी शामली (उत्तर प्रदेश) की हत्या उसी के बेटे मुशाहिर ने की है, जो वारदात के बाद फरार हो गया था।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने जांच तेज की और सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी। कई भट्टों पर तलाशी अभियान चलाया गया। अंततः 4 मई को गाधारौणा रोड, मंगलौर से पुलिस ने मुशाहिर और उसकी मां इमराना को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि मृतक सलीम छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता था और परिवार का जीना मुहाल कर रखा था। इस अत्याचार से तंग आकर दोनों बेटों और पत्नी ने मिलकर सलीम की हत्या की योजना बनाई और फावड़े से उसकी हत्या कर दी। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी। मुशाहिर पुत्र सलीम, निवासी ग्राम गुजरान बलवा, थाना शामली (उत्तर प्रदेश), इमराना पत्नी सलीम।
पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रफत अली, उपनिरीक्षक नीरज रावत, हेड कांस्टेबल माजिद खान, कांस्टेबल रविंद्र खत्री, केडी राणा, आमिर, पप्पू कश्यप और महिला कांस्टेबल मीना बिष्ट शामिल रहे।