हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुशासन नीति को धरातल पर उतारते हुए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार सुशासन कैंप आयोजित कर रहा है। इन कैंपों के माध्यम से अब तक 388 नक्शों को स्वीकृति दी जा चुकी है। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लगाए जा रहे इन कैंपों में बड़ी संख्या में उपभोक्ता भाग ले रहे हैं। आगामी कैंप 15, 19 और 21 मई को प्राधिकरण के हरिद्वार कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि आवासीय और व्यावसायिक नक्शों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जा रहा है। उनका कहना है कि कैंपों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। अब तक प्राधिकरण को कुल 446 मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 388 को स्वीकृति दी जा चुकी है। शेष आवेदनों पर दस्तावेजों की जांच और स्थल निरीक्षण के बाद स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। इन स्वीकृतियों के माध्यम से प्राधिकरण को अब तक 736.62 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई है। कैंपों से लाभान्वित हो रहे लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

साथ ही अंशुल सिंह ने स्वयं कैंप का निरीक्षण किया और नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर आवेदक की शिकायत का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक को त्वरित, पारदर्शी और सुलभ सेवा मिले। सुशासन कैंपों से लोगों को एक ही स्थान पर नक्शा स्वीकृति की सुविधा मिल रही है। भविष्य में इन कैंपों को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

कैंप में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इच्छुक आवेदक आगामी तिथियों में अपने दस्तावेजों सहित कैंप में पहुंचकर नक्शा स्वीकृत करा सकते हैं।