हरिद्वार। बीती 12 मई 2025 को खन्ना नगर घाट नहाते समय गंगनहर में डूबे युवक का शव आज पांच दिन की कड़ी मशक्कत के बाद SDRF टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है। युवक की पहचान अमन पुत्र मो. मुजफ्फर अली, उम्र 19 वर्ष, निवासी पांवधोई, ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 मई को अमन खन्ना नगर घाट पर नहा रहा था। नहाते समय अमन का पैर फिसल गया था और वह गहरे पानी में डूब गया था। घटना के बाद से ही SDRF की टीम द्वारा क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा था। अभियान में डीप ड्राइविंग, मोटर बोट, तथा अन्य सर्चिंग उपकरणों का इस्तेमाल किया गया।

शुक्रवार को टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान पथरी पावर हाउस हरिद्वार के समीप गंगनहर से युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल पुलिस को शव सुपुर्द कर दिया गया।

इस अभियान के दौरान SDRF टीम में टीम इंचार्ज एसआई आशीष त्यागी, एडिशनल एसआई पर्वेंद्र धस्माना, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार, आरक्षी गुड्डू कुमार, नवीन कुमार, सागर, पैरामेडिक्स अनुज व वाहन चालक आनंद शामिल रहे। गौरतलब है कि SDRF टीम द्वारा आज सर्चिंग के दौरान एक अन्य अज्ञात शव भी गंगनहर से बरामद किया गया है। जिसे भी सिविल पुलिस को सुपुर्द किया गया है। इस घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने SDRF टीम के प्रयासों की सराहना की और प्रशासन से घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग की है।