हरिद्वार। मंगलौर क्षेत्र में हुए समर हत्याकांड में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह हत्याकांड उस समय हुआ जब मुजफ्फरनगर गई एक बारात में स्नो स्प्रे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।

एसएसपी के मुताबिक 20 मई को मंगलौर निवासी नाजिम की बारात मुजफ्फरनगर गई थी। वहां स्नो स्प्रे के इस्तेमाल को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। हालांकि लोगों के बीच-बचाव से मामला वहीं शांत हो गया। लेकिन लौटते समय बस में फिर से कहासुनी हुई। जिसके बाद एक पक्ष ने अपने साथियों को बुला लिया। जैसे ही बस से उतरे तो हमलावरों ने चाकुओं से हमला बोल दिया। इस हमले में समर खान की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता समरदराज ने कोतवाली मंगलौर में पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।शिकायत में कहा गया कि शाह आलम, अब्दुल रहमान, फैजू, साहिल और गुलजार ने जान से मारने की नीयत से एक राय होकर समर खान और उसके भाइयों पर चाकुओं से हमला किया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने आरोपियों के रिश्तेदारों के घरों पर दबिश दी, शहर के भीतर-बाहर जाने वाले रास्तों पर निगरानी रखी और मुखबिरों से संपर्क साधा। 22 मई को एक सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों को दबोच लिया। उनके कब्जे से दो चाकू भी बरामद किए गए जो हत्या में प्रयुक्त हुए थे। मामले में अन्य धाराएं भी बढ़ाई गई हैं।

गिरफ्तार आरोपी
- शाह आलम पुत्र अनवर, निवासी हनुमान चौक के पास मुजफ्फरनगर, हाल निवासी मोहल्ला पठानपुरा मंगलौर
- अब्दुल रहमान पुत्र इमरान, निवासी मोहल्ला पठानपुरा, कोतवाली मंगलौर
- फैजू पुत्र अनवर, निवासी मुजफ्फरनगर, हाल निवासी मोहल्ला पठानपुरा
- अमन उर्फ साहिल पुत्र रियासत, निवासी हापुड़, हाल निवासी मोहल्ला पठानपुरा
- गुलजार पुत्र गुलबहार, निवासी मोहल्ला पठानपुरा
बरामदगी
- शाह आलम से एक चाकू
- अमन उर्फ साहिल से एक चाकू
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, वि.उ.नि. रफत अली, उ.नि. मुनब्बर हुसैन, उ.नि. नीरज रावत, उ.नि. वीरपाल, अ.उ.नि. गजपाल, हे.का. श्मयाबाबू, हे.का. माजिद, का. मन्दीप, का. शहजाद, का. रविन्द्र खत्री की टीम ने सफलता पूर्वक यह कार्रवाई अंजाम दी।