देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों – देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और नैनीताल में अगले तीन घंटों के भीतर आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के अनुसार 28 मई को दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक इन इलाकों में बिजली चमकने, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और तूफान आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार यह मौसमी प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय प्रभावों के कारण सक्रिय हुई है। मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि वह इस दौरान खुले में रहने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
इन जिलों में आंधी के साथ बिजली गिरने और पेड़ों या बिजली के खंभों के गिरने की आशंका जताई गई है। तेज हवाओं के कारण कच्चे मकानों, टीनशेड, अस्थायी दुकानों, साइनबोर्ड्स और होर्डिंग्स को नुकसान पहुंच सकता है। यातायात भी प्रभावित हो सकता है, खासकर पर्वतीय सड़कों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में।
हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल जिला प्रशासन ने अपने-अपने क्षेत्र में आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहें। साथ ही, बिजली विभाग और नगर निगम की टीमें भी तैनात की गई हैं ताकि आवश्यकतानुसार मरम्मत और राहत कार्यों को तुरंत शुरू किया जा सके।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि में घर से बाहर न निकलें। खेतों में काम कर रहे किसानों, निर्माण स्थलों पर मजदूरों और खुली जगहों पर मौजूद लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते समय भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

