हरिद्वार। चंडीघाट चौक के पास स्थित सर्विस लेन में एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उसमें सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार विपरीत दिशा से सर्विस लेन में आ रही थी जिससे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
कार जा रही थी उल्टी दिशा में, पुलिस कर रही जांच
हरिद्वार पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान की जा रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि कार चालक सर्विस लेन में गलत दिशा में वाहन चला रहा था जिससे यह हादसा हुआ। ट्रक चालक ने हादसे के बाद वाहन वहीं रोक दिया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल यात्रियों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने अपील की है कि यात्री ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।