हरिद्वार। विश्व बाईसाईकिल दिवस के उपलक्ष्य में फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत आमजन को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने और नियमित व्यायाम के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रविवार सुबह योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद हरिद्वार से एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार एवं जिला प्रशासन हरिद्वार के मार्गदर्शन में किया गया।
फिट इंडिया मिशन के तहत खेल विभाग ने कराया आयोजन, सभी आयु वर्ग के लोगों ने लिया हिस्सा
सुबह सवेरे रैली को जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली योगस्थली खेल परिसर से शुरू होकर पेंटागन मॉल चौराहे तक गई और वहां से पुनः खेल परिसर लौटकर सम्पन्न हुई। रैली में बालक-बालिकाओं, महिलाओं एवं पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई। जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग ने इस अवसर पर कहा फिट इंडिया मिशन केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक जीवनशैली है। हमारी कोशिश है कि हर उम्र का नागरिक अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो और नियमित रूप से व्यायाम व खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाए। साइकिल चलाना एक आसान और प्रभावी व्यायाम हैजिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है।

बता दे कि रैली में बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने भाग लिया जिनमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक शामिल रहे। आयोजन को सफल बनाने में जिला खेल कार्यालय की पूरी टीम सक्रिय रही। प्रतिभागियों को खेल विभाग की ओर से जलपान भी वितरित किया गया। रैली शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से सम्पन्न हुई और प्रतिभागियों ने आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी की इच्छा जताई। खेल विभाग का यह प्रयास न केवल लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करता है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक सोच भी विकसित करता है।

इस अवसर पर कई प्रमुख अधिकारी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे, जिनमें उप क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक प्रशिक्षक दीपक चन्द जोशी एवं शिखा बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रजापति कुकरेती, प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र कुमार यादव सहित सोहनवीर, गौरव लोहान, राजन राणा, अक्षत कुकरेती, सौरभ पटवाल, अक्षय राठी, शुभम बोहरा, परमिता गौतम, नवीन चौहान और मनोज कुमार आदि शामिल रहे।