देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने बुधवार 04 जून 2025 को दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक अगले तीन घंटों के दौरान इन जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में तेज गर्जना, बिजली चमकने और 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने विशेष रूप से छिद्दरवाला, डोईवाला, ऋषिकेश, शिवपुरी, हरिद्वार, घनसाली, नरेंद्र नगर, डाडामंडी, लांघा रेंज, जहरीखाल, पोखरा, सारिखेत, कटारमल, धनोल्टी, केम्प्टी फॉल, सकलाना, चंबा और घुड़दौड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसम के अचानक बिगड़ने की चेतावनी दी है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, पेड़ों और बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों और अनावश्यक यात्रा से बचें। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्के भूस्खलन की संभावना भी जताई गई है। संबंधित जिलों के आपदा प्रबंधन केंद्रों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और फील्ड अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस को संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया है।