हरिद्वार। भेल सेक्टर एक स्थित आर्य समाज मंदिर में आर्य समाज द्वारा आयोजित आठ दिवसीय आर्यवीर दल आवासीय शिविर का समापन हो गया। हरिद्वार की मेयर किरन जैसल और महामंडलेश्वर विशालदास महाराज ने रविवार शाम को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
भेल आर्य समाज के प्रधान डॉ महेंद्र आहूजा ने बताया कि उनकी ओर से पिछले चार साल से आवासीय का लगातार आयोजन किया जा रहा है। आवासीय शिविर में छोटे बच्चों को वैदिक संस्कार एवं चरित्र निर्माण की शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस वर्ष भी शिविर में 110 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिन्हें जूडो, कराटे, लाठी, तलवार और योग अध्यात्म का प्रशिक्षण दिया गया। आर्यवीर दल के अधिष्ठाता आचार्य योगेंद्र मेधावी ने बताया कि बच्चों बौद्धिक, शारीरिक और शैक्षणिक विकास के लिए वो स्वयं भी प्रशिक्षण देते हैं और बाहर आए विद्वान भी बच्चों को प्रेरणादायक शिक्षा देते हैं।

मेयर किरन जैसल ने आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दौर में बच्चों को आत्मरक्षा की शिक्षा देना भी आवश्यक है। उन्हें अच्छा लग रहा है कि आवासीय शिविर में बच्चों को आत्मरक्षा के साथ साथ चरित्र निर्माण की शिक्षा भी दी गई। वो सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी करती हैं।

इस मौके पर मंत्री राकेश गुप्ता, शिविर संयोजक मदन सिंह, राजवीर, कुमार चंदवानी, अमरनाथ सैनी, ओमप्रकाश बत्रा, संजीव गुप्ता और जगदीश लाला पाहवा आदि उपस्थित रहे।