हरिद्वार, 09 जून। हरिद्वार जनपद में सोमवार को प्रशासनिक हलचल तेज हो गई जब जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 7 रजिस्टार कानूनगो और 39 पटवारियों व लेखपालों के तबादले के आदेश जारी किए। ये तबादले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों और उत्तराखंड ट्रांसफर एक्ट के तहत पारदर्शिता, निष्पक्षता और प्रशासनिक प्रबंधन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि लंबे समय से एक ही तहसील में जमे 7 रजिस्टार कानूनगो को एक तहसील से दूसरी तहसील में स्थानांतरित किया गया है। साथ ही 36 राजस्व उप निरीक्षक व लेखपालों का भी स्थानांतरण किया गया है। जबकि 3 लेखपालों का तबादला उनके व्यक्तिगत अनुरोध के आधार पर किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी स्थानांतरित कार्मिकों को तत्काल अपने नए तैनाती स्थल पर योगदान देने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट किया कि जल्द ही जनपद के अन्य विभागों के कार्मिकों जैसे कि विकास खंडों में वर्षों से जमे वीडीओ, वीपीडीयो आदि के भी तबादले सुनिश्चित किए जाएंगे ताकि प्रशासनिक कार्य प्रणाली में ताजगी और नई ऊर्जा का संचार हो।

प्रशासनिक पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया कदम
इस बंपर तबादले की खबर से जहां कर्मचारियों में हलचल देखी जा रही है, वहीं आमजन में उम्मीद जगी है कि इससे कामकाज में सुधार और जवाबदेही आएगी। स्थानीय स्तर पर यह निर्णय एक बड़े प्रशासनिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।