हरिद्वार। लक्सर तहसील क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अचानक मौसम ने करवट ली और भारी बारिश के साथ गिरी आसमानी बिजली ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। हुसैनपुर गांव में खेत में काम कर रही एक महिला पर बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान भोली पत्नी पवन के रूप में हुई है। ग्राम प्रधान के मुताबिक इसी खेत में बिजली की चपेट में आने से दो अन्य महिला भी घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा वहीं जैनपुर गांव में भी एक 22 वर्षीय युवक भी बिजली की चपेट में आ गया और उसकी भी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हुसैनपुर गांव निवासी एक महिला खेत में काम कर रही थी। तभी तेज गरज और चमक के साथ आसमानी बिजली गिरी और महिला इसकी चपेट में आ गई। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिजली की चपेट में आने से घायल अन्य दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन की ओर से नियमानुसार प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उधर जैनपुर गांव में भी 22 वर्षीय शाहबाज पुत्र इरसाद नामक युवक पर बिजली गिरने की जानकारी सामने आई है। युवक भी गांव से सटे खेतों में काम कर रहा था। हालांकि परिजनों ने इस हादसे की सूचना प्रशासन को सूचना नहीं दी। दोनों हादसों के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी प्राकृतिक आपदाओं में प्रभावित परिवारों को शीघ्र सहायता और सुरक्षा के उपाय उपलब्ध कराए जाएं।