लक्सर, हरिद्वार। लक्सर के आदर्श कॉलोनी वार्ड नं. 06 स्थित मेन बाजार का सरकारी स्कूल अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। वर्षों पहले बंद हुए इस विद्यालय की इमारत अब खंडहर में तब्दील हो चुकी है। जहां गंदगी, दुर्गंध और कूड़े का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल बंद होने के बाद प्रशासन ने इसकी कोई सुध नहीं ली। भवन के चारों ओर ऊंची घास और झाड़ियां उग आई हैं। अंदर कचरा और गंदा पानी जमा है जिससे बदबू उठ रही है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि वहां मच्छरों और कीड़ों का जमावड़ा हो गया है। बरसात शुरू होते ही उन्हें डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के होने का खतरा मंडरा रहा है।

लोगों ने बताया कि कई बार प्रशासन को शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शाम के वक्त इस स्कूल के पास से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। यहां बदबू और मच्छर इतने बढ़ चुके हैं कि उन्हें डर है कि कहीं बच्चे बीमार न पड़ जाएं। कई बार प्रशासन को शिकायत दी लेकिन आज तक कोई नहीं आया साफ-सफाई के लिए। स्थानीय लोग अब एक स्वर में मांग कर रहे हैं कि या तो इस भवन को पूरी तरह से तोड़कर वहां कोई जनसुविधा केंद्र बनाया जाए या फिर इसकी नियमित सफाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी तय की जाए।

हालांकि लोगों ने हरिद्वार के नए डीएम मयूर दीक्षित से उम्मीद लगाई है कि वो उनकी इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेंगे और स्कूल की साफ सफाई सुनिश्चित कराने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश भी देंगे।
“शुक्रवार को हुई तेज बारिश से स्कूल की बिल्डिंग में पानी भर गया। आसपास रहने वाले लोगों ने उन्हें बुलाकर सफाई कराने की मांग की। मैने खुद अधिकारियों से स्कूल की समस्याओं का स्थाई समाधान करने की मांग की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।” हर्ष पाल, सभासद, वॉर्ड नंबर 6