हरिद्वार। अगर आप हरिद्वार दर्शन की योजना बना रहे हैं तो पुलिस की यातायात नियमों को लेकर सख्ती को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिले भर में चलाया जा रहा “ऑपरेशन लगाम” इन दिनों पूरे जोर पर है। अवैध पार्किंग से लेकर स्टंट ड्राइविंग तक पुलिस हर उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सहज और निर्बाध बनाने के लिए यह विशेष अभियान शुरू किया गया है ताकि यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
सघन चेकिंग, 83 चालान, ₹10,500 जुर्माना
शनिवार को यातायात पुलिस व सीपीयू ने हरिद्वार के प्रमुख स्थानों लालजीवाला, ऋषिकुल हाईवे, जय राम मोड़, शंकराचार्य चौक, सिंहद्वार चौक और चंडी चौक पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 35 चालान किए गए। इसके अलावा अन्य यातायात नियम उल्लंघनों में 48 चालान कर कुल 83 चालान काटे गए और 10,500 रुपये का शमन शुल्क मौके पर वसूला गया।
ऑपरेशन लगाम के तहत 15 दिन में 237 कार्यवाहियां
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में गत 15 दिनों से “ऑपरेशन लगाम” के तहत लगातार सख्ती बरती जा रही है। इस दौरान पुलिस द्वारा की गई प्रमुख 237 कार्रवाइयों का ब्यौरा इस प्रकार है। ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर 70 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने पर 17 चालान, मॉडिफाइड साइलेंसर व नंबर प्लेट पर 87 चालान, खतरनाक स्टंट ड्राइविंग पर 63 चालान काटे गए हैं।
बाहरी हुड़दंगबाज खराब कर रहे माहौल
चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के चलते हरिद्वार में इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है। लेकिन इस भीड़ में कुछ ऐसे बाहरी यात्री भी शामिल हो गए हैं, जो धार्मिक नगरी की मर्यादा को भंग कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां बाहरी राज्यों से आए कुछ वाहन चालकों ने न सिर्फ यातायात नियमों की अनदेखी की, बल्कि सड़क पर शोरगुल, स्टंट ड्राइविंग और नियम तोड़कर वातावरण को भी अशांत किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम के तहत ऐसे यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। चेकिंग के दौरान यह देखा गया कि कई बाहरी वाहन चालक मॉडिफाइड साइलेंसर, काली फिल्म, तेज म्यूजिक सिस्टम और स्टंट ड्राइविंग जैसे खतरनाक काम कर रहे हैं, जो न केवल यातायात के लिए खतरा हैं, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए असहज माहौल भी बना रहे हैं।