हरिद्वार। शासन की अभिनव पहल के तहत आईपीएस अधिकारियों द्वारा अपनी पहली तैनाती वाले थानों को ‘गोद’ लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में SDRF उत्तराखंड के सेनानायक आईपीएस अर्पण यदुवंशी ने रविवार को थाना जीआरपी हरिद्वार को गोद लिया। अब इस थाने को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर आदर्श थाना के रूप में विकसित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में अर्पण यदुवंशी की पहली नियुक्ति इसी थाने में बतौर प्रशिक्षु आईपीएस हुई थी। इस कारण उनका इस स्थान से विशेष जुड़ाव रहा है। उन्होंने 23 जून को हरिद्वार पहुंचकर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैरकों, कार्यालय, भोजनालय और अन्य संसाधनों की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों से संवाद भी किया और जनसेवा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जल्द ही थाना जीआरपी हरिद्वार को आधुनिक संसाधनों, तकनीक और जनसहभागिता के साथ आदर्श थाना के रूप में तैयार किया जाएगा। यह पहल न केवल पुलिसिंग को बेहतर बनाएगी, बल्कि थाने को जनता के प्रति अधिक उत्तरदायी और पारदर्शी भी बनाएगी।
गृह विभाग की इस योजना का उद्देश्य राज्य भर के थानों को तकनीकी रूप से सशक्त, स्वच्छ और नागरिक मित्र बनाना है। आईपीएस अधिकारियों द्वारा अपनाए जा रहे थानों में व्यवस्था, व्यवहार और कार्यशैली में सुधार की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।