हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) की टीम ने गुरुवार को भगवानपुर तहसील के रायपुर क्षेत्र में अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक निर्माण को सील कर दिया। यह निर्माण महक टाइल्स के बराबर में अंकित एवं रागिब हसन द्वारा किया जा रहा था। प्राधिकरण की जांच में पाया गया कि निर्माण बिना स्वीकृत मानचित्र और अनुमति के किया जा रहा था। टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण को सील कर दिया और संबंधित पक्ष को नोटिस भी जारी किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप है। वहीं स्थानीय लोग प्राधिकरण की सख्ती की सराहना कर रहे हैं।
HRDA के उपाध्यक्ष आईएएस अधिकारी अंशुल सिंह ने कहा,
“किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बिना स्वीकृति के किए जा रहे निर्माणों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि निर्माण कार्य शुरू करने से पहले प्राधिकरण से स्वीकृति अवश्य लें, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई तय है।