हरिद्वार। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए हरिद्वार पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने एक और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भूपतवाला के दिल्ली गेस्ट हाउस में औचक छापेमारी कर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। होटल संचालक गौरव राजपूत निवासी बिजनौर (उ.प्र.) मौके से फरार हो गया।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि दिल्ली गेस्ट हाउस को लीज पर लेकर संचालक गौरव राजपूत लंबे समय से जिस्मफरोशी का यह धंधा चला रहा था। पुलिस के अनुसार, डीलिंग फोन कॉल के जरिए की जाती थी और लड़कियों को बाहरी राज्यों से सप्लाई किया जाता था। होटल के कमरों में ही ग्राहकों को बुलाकर सौदा तय होता था।AHTU की टीम में महिला उपनिरीक्षक राखी रावत के नेतृत्व में हे.का. राकेश कुमार, महिला हे.का. बीना गोदियाल, का. दीपक, का. जयराज भंडारी, का. दीपक चंद और महिला का. गीता शामिल थीं। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 27 जून को भूपतवाला स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में छापा मारा।
बरामद हुई आपत्तिजनक सामग्री
छापेमारी के दौरान होटल से भारी मात्रा में नगदी व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम (PITA Act) के अंतर्गत कोतवाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- आज़ाद पुत्र मिथिलेश
- लव कुश पुत्र अनिल कुमार
- तीन महिलाएं (विभिन्न राज्यों की निवासी)
फरार आरोपी:
गौरव राजपूत, निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) — होटल को लीज पर लेकर चलाता था अवैध धंधा।
हरिद्वार पुलिस ने दो टूक कहा है कि शहर में अनैतिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में इस तरह की और भी कड़ाई से निगरानी और कार्रवाई की जाएगी।