हरिद्वार। कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल के इनपुट और नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। कैसिनो प्रकरण के बाद जिले की सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम ने जाली नोटों के कारोबार में लिप्त तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से छह लाख रुपये की नकली करंसी, नोट बनाने के उपकरण और कैमिकल बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद पांच अन्य नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इनपुट पर 27 जून को सीआईयू प्रभारी अंकुर शर्मा और कोतवाली रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम ने लक्ष्मी बिहार कॉलोनी जाने वाले रास्ते से एक संदिग्ध को पकड़ा। तलाशी में आरोपी के पास से 500-500 रुपये की नकली नोटों की दो गड्डियां बरामद हुईं। सख्ती से पूछताछ करने पर उसके दो अन्य साथियों की जानकारी मिली, जिसके आधार पर पास में एक कमरे में छापा मारकर दोनों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 500-500 रुपये की जाली नोटों की 10 अतिरिक्त गड्डियां, 4 मोबाइल फोन, 2 बड़े और 2 छोटे ब्लैक मिरर, दो कैमिकल की बोतलें और एक एचपी प्रिंटर बरामद किया। पुलिस का कहना है कि गिरोह नकली नोटों को बाजार में चलाने की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले ही कार्रवाई कर दी गई।

गिरफ्तार आरोपी:
- बालेश्वर उर्फ बाली पुत्र रघुवीर सिंह निवासी भोटावाली, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश; हाल निवासी ग्राम हरीपुर, हरबर्टपुर, विकासनगर, देहरादून
- मनीष कुमार पुत्र स्व. लेखपाल, निवासी कुडीनेतवाला, रायसी, कोतवाली लक्सर
- हिमांशु पुत्र पलटू राम, निवासी वर्ल्ड बैंक कॉलोनी, रुड़की
बरामद सामान:
500-500 रुपये के जाली नोट की 12 गड्डियां (कुल कीमत करीब छह लाख रुपये), मोबाइल फोन – 4, ब्लैक मिरर (बड़े) – 2, ब्लैक मिरर (छोटे) – 2, कैमिकल की बोतलें – 2 एचपी कंपनी का प्रिंटर – 1
पुलिस टीम में शामिल
कोतवाली रुड़की से: उप निरीक्षक ध्वजवीर उप निरीक्षक आनंद मेहरा, अवर उप निरीक्षक अषाढ़ सिंह, कांस्टेबल सुरेश तोमर, कांस्टेबल मनोज सिंह, कांस्टेबल शूरवीर, हेड कांस्टेबल संदीप
सीआईयू रुड़की से: उप निरीक्षक अंकुर शर्मा (प्रभारी, सीआईयू), हेड कांस्टेबल अश्वनी यादव, हेड कांस्टेबल चमन, हेड कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, कांस्टेबल माहीपाल, कांस्टेबल राहुल नेगी, कांस्टेबल अजय काला