हरिद्वार/सहारनपुर। ज्वालापुर विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर को अभिनेत्री उर्मिला सनावर को दूसरी पत्नी मानना भारी पड़ गया है। पार्टी ने उनकी कथित गतिविधियों को अनुशासनहीनता करार देते हुए उन्हें छह साल के लिए भाजपा से निष्कासित कर दिया है। राठौर ने पार्टी से मिले नोटिस के जवाब में सफाई दी थी कि वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो उनकी आने वाली फिल्म भाभी जी विधायक हैं की शूटिंग का हिस्सा हैं, लेकिन पार्टी ने इस स्पष्टीकरण को पर्याप्त नहीं माना।
पूरा मामला तब चर्चा में आया जब सहारनपुर निवासी उर्मिला सनावर ने दावा किया कि 2022 में उन्होंने पूर्व विधायक सुरेश राठौर से नेपाल में विवाह किया था। उर्मिला लगातार सोशल मीडिया पर खुद को सुरेश राठौर की पत्नी बताते हुए उनके साथ की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रही हैं। रील्स और फोटोज में दोनों को पारिवारिक अंदाज़ में देखा जा सकता है, जिससे अफवाहों को और बल मिला। हालांकि राठौर ने इन दावों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि न तो उन्होंने उर्मिला से शादी की है और न ही उनका निजी जीवन वैसा है जैसा प्रचारित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उर्मिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है जिसको लेकर उन्होंने कुछ महीने पहले उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था।
भाजपा की जिला अनुशासन समिति ने इन सभी बिंदुओं की जांच के बाद पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचने का हवाला देते हुए कार्रवाई की। यह निष्कासन उत्तराखंड भाजपा प्रदेश नेतृत्व की मंजूरी के बाद किया गया। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि राठौर की हरकतों से संगठन की सार्वजनिक छवि को ठेस पहुंची इसलिए कठोर निर्णय लिया गया है। उधर, उर्मिला सनावर अपने दावे पर अडिग हैं। उनका कहना है कि उन्होंने नेपाल के एक मंदिर में सुरेश राठौर के साथ विधिवत विवाह किया था और वे इसके प्रमाण भी दे सकती हैं। वह यह भी कह रही हैं कि भाजपा का यह निर्णय अन्यायपूर्ण है और पार्टी को सच्चाई सामने लानी चाहिए।
इस पूरे प्रकरण ने उत्तराखंड भाजपा में एक बार फिर आंतरिक अनुशासन और व्यक्तिगत छवि के मुद्दों को चर्चा में ला दिया है। पार्टी के इस निर्णय को एक सख्त संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है कि व्यक्तिगत जीवन में भी सार्वजनिक छवि की जिम्मेदारी नेताओं पर बनी रहती है।