लक्सर, हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम बाजिद और सद्दाम हैं। दोनों आरोपी लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव के रहने वाले हैं। एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल करने के बाद से दोनों फरार चल रहे थे। चौकी प्रभारी विपिन कुमार की टीम ने सफलता हासिल करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक बीती 08 जुलाई को खलील निवासी रायपुर, थाना लक्सर द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई कि बाजिद ने अपने साथी सद्दाम के साथ मिलकर उसके पुत्र सोनू पर जानलेवा हमला किया। गंभीर रूप से घायल सोनू को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सीओ लक्सर नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली लक्सर प्रभारी राजीव रौथान द्वारा पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने दोनों आरोपियों को वारदात में प्रयुक्त एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के नाम व पते
- बाजिद पुत्र असलम, निवासी रायपुर, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार
- सद्दाम पुत्र खलील, निवासी रायपुर, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 विपिन कुमार – चौकी प्रभारी
- हे0का0 मोहन खोलिया – कोतवाली लक्सर
- का0 किशोर नेगी – कोतवाली लक्सर
- का0 राजेंद्र चौहान – कोतवाली लक्सर

