हरिद्वार,10 सितंबर। आपदा की घड़ी में पंजाब के लोगों की मदद के लिए पार्षद और समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई और हरिद्वार से राहत सामग्री लेकर बीती रात को पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाके में पहुंचे। भूपेंद्र कुमार ने पंजाब में जरूरतमंद लोगों को 200 राशन किट, पानी की बोतलें, दवाइयां, दलिया, छाते और अन्य जरूरी सामान वितरित किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया कि हरिद्वार जिला उनके साथ खड़ा है और आगे भी हर संभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब में आई आपदा ने वहां के किसानों और आम नागरिकों को गहरा नुकसान पहुंचाया है। घरों और खेतों में पानी घुस जाने से जीवन यापन की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। ऐसे समय में मानवता के नाते हरिद्वार से सेवा भाव के साथ राहत सामग्री पहुंचाना आवश्यक था।

उन्होंने बताया कि हरिद्वार नगर निगम से यह पहली सेवा पंजाब भेजी गई है। इस कार्य में करीब 60 पार्षदों, मेयर, विधायक और सांसद का भी सहयोग रहा। भूपेंद्र कुमार ने कहा कि समाजसेवा के लिए राजनीति से ऊपर उठकर सबको एकजुट होकर काम करना होगा। आपदा में लोगों को राहत देना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और हरिद्वार के लोग हमेशा से सेवा कार्यों में अग्रणी रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने हरिद्वार से पहुंची इस मदद का आभार जताया है। भूपेंद्र कुमार ने आगे भी राहत कार्य जारी रखने का संकल्प लिया और अपील की कि अन्य समाजसेवी भी आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद करें।

