देहरादून। धर्मनगरी में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने ही पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बेटी ने पिता पर जान से मारने की धमकी देने और पोक्सो केस वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने एक साल पहले उसकी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म किया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब वह जमानत पर बाहर आकर परिवार को धमकियां दे रहा है।
पिता से पूरे परिवार को खतरा बताया
पीड़िता ने तहरीर में कहा है कि पिता के जेल से बाहर आने के बाद से वह फोन पर लगातार धमकियां दे रहा है। वह कहता है कि यदि पोक्सो केस वापस नहीं लिया तो पूरे परिवार को खत्म कर देगा। युवती का कहना है कि पिता का व्यवहार पहले से ही हिंसक था और अब उसकी धमकियों के चलते पूरा परिवार दहशत में है। दुष्कर्म
एक साल पहले हुई थी घिनौनी वारदात
करीब एक साल पहले आरोपी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। घटना का खुलासा होने पर मां और बड़ी बहन ने पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मामले में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था।
जेल से बाहर आने के बाद दोबारा धमकाने लगा पिता
दुष्कर्म के आरोप में जेल गया पिता आरोपी हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ है। रिहाई के बाद से वह लगातार अपनी पत्नी और बेटियों से संपर्क कर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। इनकार करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
बेटी ने पुलिस से सुरक्षा मांगी
पीड़िता ने कहा कि उसे और उसकी मां व बहनों को जान का खतरा है। युवती ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

