हरिद्वार। समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुँचाना ही वास्तविक सेवा है। यह बात दर्जाधारी राज्यमंत्री सुनील सैनी जो पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष हैं, ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में कही। रोशनाबाद स्थित विकास भवन सभागार में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में जनपद हरिद्वार के समाज कल्याण विभाग, जनजाति कल्याण विभाग तथा उनके अधीन संचालित आवासीय विद्यालयों एवं संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे। सुनील ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की सभी योजनाएं त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से जरूरतमंदों तक पहुँचनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण स्तर पर शिविरों का आयोजन कर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, साथ ही प्रिंट मीडिया के माध्यम से भी जानकारी आम जनता तक पहुँचे।

मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने कहा कि जनपद हरिद्वार की आधिकारिक वेबसाइट पर समाज कल्याण विभाग की सभी योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग उनके बारे में जान सकें और लाभ प्राप्त कर सकें।
बैठक में नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री संजीव चौधरी, प्रदेश महामंत्री (ओबीसी मोर्चा) मुनेश पाल, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री दीपांशु शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रताप प्रधान, आकाश दत्त, मानसी भार्गव, जिला उपाध्यक्ष नवजोत वालिया, मंडल आईटी सेल ललित सैनी, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, मंडल महामंत्री पंकज चौहान, वेदत्त चौहान, भाजपा के राजबीर सकलानी व सुशांत चौहान उपस्थित रहे।

इसके अलावा जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश सिंह भदौरिया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इप्सिता रावत तथा समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

