हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित फेरूपुर रामखेड़ा गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन फानन में परिजन उसे हरिद्वार स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हालांकि किशोरी का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिर भी पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर किशोरी के पिता ने उसे डांट दिया। मंगलवार को किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। किशोरी की हालत बिगड़ते देख परिजन उसे हरिद्वार के भूमनानंद अस्पताल ले गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि परिजनों से किशोरी नाराज चल रही थी। इस मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। 48 वर्षीय मृतक का नाम इदरीश है, जो नसीरपुर कला गांव का रहने वाला है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात इदरीश किसी काम से बाहर गया हुआ था। जैसे ही निर्भय फार्म के पास पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वो गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार चालक की तलाश की जा रही है। गहनता से मामले की जांच की जा रही है।

