हापुड़। जिले में सूटकेस में मिली महिला की लाश ने सनसनी फैला दी है। महिला की पहचान न होने के कारण पुलिस की जांच पूरी तरह तकनीकी साक्ष्यों पर निर्भर हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सर्विलांस सेल भी लगातार एक्टिव है, लेकिन अब तक किसी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति की स्पष्ट तस्वीर हाथ नहीं लगी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस कई बिंदुओं पर एक साथ काम कर रही है। टीमें लगातार जुटी हैं और आरोपितों तक पहुंचने के लिए हर तकनीकी और मानवीय इनपुट पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सुराग मिलने की उम्मीद है।
सूचना खेत बटाई पर काम करने वाले किसान ने दी थी। खेत के पास पड़े संदिग्ध सूटकेस को देखकर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला तो भीतर महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। घटनास्थल से तेजाब की खाली बोतल और शराब की एक बोतल बरामद की गई हैं, जिन्हें पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर कब्जे में लिया है।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से मिट्टी समेत कई नमूने उठाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी विश्लेषण, हाईवे फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से जल्द ही इस वारदात की कड़ियां जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

