हरिद्वार – जेई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर आज सैकड़ों अभ्यर्थी हरिद्वार स्थित उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। नाराज अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग के सचिव पर रिजल्ट लटकाने का आरोप लगाया और मांग पूरी न होने तक धरना जमाए रखने की चेतावनी दी।
बता दे कि साल 2021 में लोक सेवा आयोग द्वारा जेई भर्ती परीक्षा निकाली गई थी। उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटालों के बीच इस परीक्षा को भी निरस्त कर दिया था। आयोग द्वारा दिसंबर 2023 में फिर से भर्ती परीक्षा कराई गई लेकिन अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित न होने से बेरोजगार अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा परिणाम लटकने से उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है।
“काफी दिनों से रिजल्ट अटका हुआ है। रिजल्ट निकल जाए तो फ्यूचर प्लानिंग में आसानी होगी” –
हिमानी, अभ्यर्थी
“रिजल्ट न आने से फैमिली प्रेशर, फ्यूचर प्लानिंग और बहुत कुछ झेलना पड़ रहा है”-
शिवानी, अभ्यर्थी
“आयोग से कई बार परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की जा चुकी है लेकिन कुछ नहीं हो पाया”-
शोएब, अभ्यर्थी
“अगर आज मांग पूरी न हुई तो यहीं धरने पर बैठे रहेंगे”
संदीप, अभ्यर्थी