हरिद्वार – हरिद्वार के नवोदय नगर के पास सुखी नदी में किशोर के डूबने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। अक्रोशित लोगों ने नवोदय नगर को मुख्यालय से जोड़ने वाली रोड़ पर धरना जमा दिया और किशोर की मौत के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। सड़क जाम कर धरने पर बैठे लोगों की पुलिस के साथ तीखी नोंकझोंक हो गई।

पुलिस ने जबरन धरने पर बैठे लोगों को उठाकर रास्ते को खुलवाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की शह पर सुखी नदी में अवैध खनन किया गया जिससे नदी में बड़े बड़े गड्ढे हो गए। मानकों के विपरीत कराए गए अवैध खनन का नजीजा रहा कि एक किशोर की गड्ढे में नहाते हुए डूबकर मौत हो गई।

बता दें कि एक दिन पहले सुखी नदी में नहाते हुए तीन किशोर डूब गए थे जिनमें से दो किशोर को बचा लिया गया और एक किशोर का शव आज सुबह ही सुखी नदी से बरामद हुआ है।