हरिद्वार – लक्सर कोतवाली पुलिस ने फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारने वाले आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सावेज है जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित पीपली गांव का निवासी है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इसके अलावा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

दरअसल बीते सप्ताह लक्सर के बसेड़ी खादर गांव निवासी युवक दानिश पर दिनदहाड़े अज्ञात युवकों ने गोली चला दी थी। गोली लगने के कारण दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया था। निजी अस्पताल में उपचार के बाद दानिश को हायर सेंटर रेफर किया गया था। इसके बाद दानिश के पिता ने लक्सर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर पीपली गांव निवासी सावेज और अरमान नाम के दो युवकों पर गोली चलाने का आरोप लगाया और सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम का गठन किया और सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने आज सावेज नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त किया गया तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है।

लक्सर कोतवाली में तैनात एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है और दूसरे आरोपी युवक की तलाश जारी है।