हरिद्वार – हरिद्वार की झबरेड़ा थाना पुलिस ने महकमा गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने नई मंडी झबरेडा में ताबड़तोड़ फायरिंग का दहशत फैलाने का दुस्साहस किया था। सीओ विवेक कुमार और थाना प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व गठित पुलिस टीम ने सातों आरोपियों को रोशनाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे दो देसी तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए।
क्या था पूरा मामला – साक्ष्य की तलाश में निकली टीम द्वारा घटनास्थल से 07 खोखा कारतूस बरामद करते हुए घटनास्थल व आस पास गली मोहल्लौं एवं मुख्य मार्गो के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। जिससे बदमाशों द्वारा घटना में प्रयुक्त की गयी एक स्विफ्ट कार UK17 Q 6300 व एक स्विफ्ट डिजायर कार की महत्वपूर्ण जानकारी मिली।
आरोपियों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और मुखबिर की सूचना पर वारदात को अंजाम देने में महकमा गैंग के सदस्यो की संलिप्तता प्रकाश में आ। साथ ही दबंगई दिखाने व क्षेत्र में दहशत वे फैलने के उद्देश्य से अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर घटना व गोलीबारी का वीडियो वायरल कर कैप्शन में “मारी गोली रूडकी में जटोल रोड पर” लिखकर पोस्ट करने की भी जानकारी मिली।
झबरेड़ा पुलिस टीम द्वारा शिवांश पंवार, अवनीश, लक्की उर्फ गौरव, पंकज, नीशु, रोहित सैनी व अमन कुमार उर्फ भरोसी को धर दबोचा गया। जिनमें से अभियुक्त अमन व अवनीश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01-01 तमंचे व 02-02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
क्या थी घटना की वजह – 12 वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे शिवांश का अपने ही क्लास के अभिनव पुत्र गुलाब के साथ विवाद हो गया था। जिसको लेकर अभिनव और शिवांश एक दूसरे के खिलाफ इंस्टाग्राम में कमेंट व रील डाल रहे थे। शिवांश के भाई आयुष जिसकी महकमा गैंग के सदस्यो के साथ दोस्ती है, जिसके कहने पर महकमा गैंग के सदस्यों ने अपने अन्य साथियों आयुष, अंकुर उर्फ चीता, शंकर अमोली व नितिन के साथ मिलकर अभिनव के घर पर जाकर उसके परिवार वालो के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी थी। जिससे आसपास क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई थी। घटना में प्रकाश में आए अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
झबरेड़ा पुलिस टीम द्वारा कम समय के भीतर किए गए सटीक खुलासे पर स्थानीय लोगों द्वारा कप्तान के सुपरविजन एवं हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम – 1- शिवांश पंवार, 2- अवनीश, 3- लक्की उर्फ गौरव, 4- पंकज,05-नीशु ,06- रोहित सैनी,07- अमन कुमार उर्फ भरोसी
फरार चल रहे आरोपी – 1- आयुष, 2- अंकुर उर्फ चीता, 3- शंकर, अमोली, 4- नितिन
पुलिस टीम – विवेक कुमार- क्षेत्राधिकारी मंगलौर 2- अंकुर शर्मा- थानाध्य़क्ष झबरेडा 3- उ0नि0 नीरज रावत- चौकी प्रभारी लखनौता 4- उ0नि0 रविन्द्र कुमार 5- हे0कानि0 रामवीर सिंह 6- कानि0 रणवीर सिंह 7- कानि0 बलेदव 8- कानि0 सुरेन्द्र 9- हे0कानि0 अशोक- एस0ओ0जी0 रूडकी।