हरिद्वार – मंगलौर में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन की रैली के दौरान हंगामा हो गया। कस्बे में रातभर हंगामा चलता रहा। घटना रात करीब 10 बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है। जब काजी निजामुद्दीन की रैली के दौरान हंगामा हुआ।
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के बीच में कुछ पुलिसकर्मी खड़े दिखाई दे रहे हैं। भीड़ में मौजूद लोगों ने हाथ में लाठी डंडे भी लिए हैं और पुलिस से नोकझोंक करते हुए भी दिखाई दे रहे है। मंगलौर कस्बे में हंगामे के दौरान काजी निजामुद्दीन भी मौजूद हैं जो बीच बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। भीड़ में मौजूद कई लोग पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच की जा रही है।
लेकिन सोशल मीडिया पर हंगामे का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा भी किया जा रहा है कि काजी निजामुद्दीन के समर्थकों ने हंगामा काटा है। आरोप ये भी है कि काजी समर्थकों ने लोगों को डराया और धमकाया था जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटना संज्ञान लेते हुए कहा कि रात्रि कस्बा मंगलौर में मानक चौक से जा रहे युवकों की भीड़ द्वारा बंद दुकानों व मकानो पर पत्थर फेंकने की घटना का हरिद्वार पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। जिसमें अभियुक्तों के चिन्हिकरण की कार्रवाई प्रचलित है व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।