हरिद्वार – दो दिन पहले मंगलौर में हिंसा और पत्थरबाजी करने वाले पत्थरबाजी करने वाले पांच आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम जुऐब, शुएब, साकिब, सनाउल्लाह और दिलनवाज है। मंगलौर क्षेत्र से ही पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की है।
बता दे कि दो दिन पहले कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक काजी निजामुद्दीन के समर्थकों द्वारा जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान उनके समर्थकों ने मंगलौर कस्बे के दुकानदारों के साथ अभद्रता और उनके मकानों दुकानों पर पत्थरबाजी की। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें काजी निजामुद्दीन अक्रोषित भीड़ को समझाते हुए नजर आए। पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की गई और पत्थरबाजी भी की गई।
इस हिंसा के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने संज्ञान लिया और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। तत्काल मंगलौर पुलिस ने बिना आज्ञा विजई जुलूस निकालने, मकानों पर पथराव और पुलिस प्रशासन से अभद्रता जैसी कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों के चिन्हीकरण की कार्रवाई शुरू की गई और आज पांच आरोपियों को मंगलौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध कई महत्वपूर्ण साक्ष्य भी पुलिस को प्राप्त हुए हैं इसलिए इस संबंध में अलग से कार्रवाई की जा रही है।