अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार – कांवड मेले के मध्यनजर श्यामपुर थाना पुलिस खास सतर्कता बरत रही है। बुधवार को श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम ने लालढांग क्षेत्र में हाईवे पर संचालित होटल और ढाबों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 13 होटल ढाबों पर प्रोपराइटर/ संचालकों के नाम, रेट लिस्ट और सीसीटीवी कैमरे नही पाए गए। इसके साथ ही वहां नौकरों और किरायेदारों का सत्यापन भी नहीं मिला। लिहाजा पुलिस एक्ट में सभी संचालकों का चालान किया गया और कुल मिलाकर ₹92000 का जुर्माना वसूला गया।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि पूर्व में एनएच पर संचालित सभी होटल और ढाबा संचालकों को निर्देश दिए गए थे कि कांवड़ मेले के मध्यनजर सभी लोग प्रोपराइटर के नाम और रेट लिस्ट लगाएं। सीसीटीवी कैमरे लगाएं और अपने नौकर, किरायेदारों के सत्यापन भी करा लिया जाएं। लेकिन चंडीघाट से लेकर चिड़ियापुर बॉर्डर तक कई लोगों द्वारा निर्देशों का पालन नही किया गया इसलिए चालानी कार्रवाई की गई है। आगे भी इसी तरह छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि कांवड़ मेले के दौरान करोड़ों की संख्या में कांवड़ियों के हरिद्वार आने का अनुमान है, उनके साथ कोई धोखाधड़ी न हो और सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देश हैं कि होटल ढाबों पर विशेष नजर रखी जाए।
एसएसपी के निर्देशों के अनुपालन में श्यामपुर थाना पुलिस लगातार चेकिंग और छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।