हरिद्वार – हरिद्वार की लक्सर तहसील में पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से चल रहा लेखपालों का धरना अब जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गया है। अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे लेखपालों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार से धरना शुरू कर दिया। लेखपालों के धरने को कानूनगो और अमीन संघ के अलावा अन्य पांच संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है।
दरअसल मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई एक शिकायत की जांच पर प्रतापपुर गांव में गए लक्सर में तैनात एक लेखपाल के साथ हुई मारपीट की गई। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लेखपाल और पटवारी संघ लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। पिछले एक महीने से लक्सर तहसील में धरना जारी था। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पूरी न होने पर गुस्साए लेखपालों ने गुरुवार को रोशनाबाद मुख्यालय में धरना जमा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग दोहराई।
हालांकि दो दिन पहले पुलिस ने फरार आरोपी के घर कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए हैं। जबकि लेखपाल संघ से जुड़े लेखपाल इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। इस कार्रवाई को उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई बताया और पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने, आरोपियों को बचाने का आरोप भी लगाया।
“साथी लेखपाल के साथ हुई मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो 23 तारीख से वो प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे …. देवेश घिल्डियाल, जिलाध्यक्ष, लेखपाल संघ”
“लेखपाल मामले में उन्होंने हरिद्वार के एसएसपी से बातचीत की है। एक दिन पहले आरोपियों के घर कुर्की के नोटिस लगाए गए हैं और कोशिश की जा रही है कि उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाए…..धीराज सिंह गर्ब्याल, डीएम“