हरिद्वार – शनिवार को प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ने रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश के साथ पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहर विधायक मदन कौशिक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने पहुंचकर वृक्षारोपण किया तथा रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए।

इस अवसर पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आयोजक हरजीत सिंह और रक्तवीरों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सीज़न में रक्त की काफी आवश्यकता होती है। उचित समय पर यह रक्तदान शिविर लगाया गया है जो पुण्य का कार्य है। इसके लिए वो हरजीत सिंह और उनकी टीम को बधाई शुभकामनाएं देते हैं।

रक्तदान शिविर के संयोजक और भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान और वृक्षारोपण जैसे कार्य समाज में निरंतर चलते रहते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं और इससे लोगों को नया जीवन भी मिलता है।

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर लालितानन्द, महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी, साध्वी आराध्या, गंगादास प्रेमदास जी महाराज, ऋषिकेश से निवर्तमान मेयर अनिता ममगई, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, भाजपा ज़िला अध्यक्ष संदीप गोयल, ज़िला महामंत्री आशु चौधरी, युवा नेता मोहित कौशिक, पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री विमल कुमार, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, महामंत्री किसान मोर्चा योगेश चौहान, सुबोध राकेश, प्रमोद शर्मा, जय भगवान सैनी, निषाकान्त शुक्ला, संजीव चौधरी, गौरव भाटिया, अतुल चौहान, तरुण चौहान, राजेश शर्मा और सुमित मिगलानी समेत कई लोगों ने शिरकत की।