हरिद्वार – बीजेपी युवा मोर्चा ज़िला द्वारा कारगिल दिवस पर वीर शहीदों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हरिद्वार के शिवालिक नगर में शहीद रणजीत सिंह चौक पर देश के वीर शहीदों के सम्मान में प्रदर्शनी लगाई गई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कारगिल के शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। ज़िला अध्यक्ष संदीप गोयल ने वीर जवानों के बलिदान को राष्ट्र का सर्वोच्च बलिदान बताया। निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा की देश के युवाओ को राष्ट्र सेवा में अपना योगदान जरूर देना चाहिए और इसके लिए शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर ज़िला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, अध्यक्ष युवा मोर्चा विक्रम भुल्लर, ज़िला महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक अभिनव चौहान, प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी, मण्डल अध्यक्ष कैलाश भंडारी और भाजपा नेता हरजीत सिंह आदि ज़िला व मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहे।