हरिद्वार – गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से हरिद्वार के लालजी वाला टापू पर फंसे तीन लोगों और 50 भैंसों को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
देर शाम एक वन गुर्जर 50 भैंसों को टापू के पास चरा रहा था और उसी जगह पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले दो साधु भी मौजूद थे। तभी गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया और टापू से वापस जाने का रास्ता बंद हो गया। इसके बाद तीनों लोग और 50 भैंसे टापू पर ही फंस गई।
सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।