हरिद्वार – अगस्त-2024 दिन *शनिवार* विक्रम संवत 2081(वर्षा ऋतु) (कालयुक्त संवत)शकसंवत 1946
सूर्योदय 05:36 सूर्यास्त 19:12 सूर्य- राशि (कर्क) दक्षिणायन श्रावण (हरियाली) अमावस्या कल रहेगी!* रविपुष्य योग कल* मित्रों आज *श्रावण माह के कृष्ण पक्ष* कि *चतुर्दशी* तिथि है आज का नक्षत्र *पुनर्वसु* है आज चन्द्रमा *मिथुन* राशि में है आज दिशाशूल :- पूर्व दिशा में है अतः अगर इस दिशा कि यात्रा करनी पड़े तो *उडद* का सेवन करके ही चले। जिससे कार्य में सफलता प्राप्त होगी आज का *राहुकाल 09:10 से 10:50* तक रहेगा इस समय मैं कोई लेन-देन या शुभ कार्य ना करे!*गंडमूल कल दोपहर 13:29 से प्रारम्भ होंगे!*____________________
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-भविष्य को लेकर आशंकित रहेंगे। नकारात्मक विचारों से बचने के लिये म्यूजिक और मेडिटेशन का सहारा ले सकते हैं। जॉब को लेकर कुछ निराशा महसूस करेंगे। आपके खास आप को अनदेखा करेंगे। मन में भावुकता रहेगी। आप अपने स्पष्ट विचारों से अपने उच्च अधिकारियों को प्रभावित करेंगे। आय में निश्चितता रह सकती है। कुछ समय शांत रहने से स्थितियां अपने आप अनुकूल हो सकती हैं।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :-आपको कार्य में सफलता मिलेगी। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। घर-परिवार तथा सहकर्मियों का अच्छा साथ मिलेगा। आपकी वाणी में मिठास रहेगी। कार्यक्षेत्र में लोगों का सहयोग मिलेगा। यात्रा का प्रोग्राम बन सकता हैं। आपका दिमाग आज बहुत सक्रिय है। आप विचारों और प्रेरणा से भरे हुए हैं। आपके दिमाग में निरंतर नयी योजनायें आती रहेंगी। आप उनके बारे में बहुत आसानी से सोच भी पायेंगे और उन्हें कार्यान्वित भी कर पायेंगे।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा):-किसी पुराने दोस्त से मिलने का योग बन रहा है। इस राशि के मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। सेहत के लिहाज से आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। घर में बिजली का खराब सामान न रखें। आज के दिन भी किसी बड़े बहन-भाई या बुजुर्ग माता-पिता की चिन्ता आपको परेशान कर सकती है। लावारिस कुत्तों को भोजन दें।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-आज किसी काम में आपको अनुभवी व्यक्ति से मदद मिलने की संभावना है। परिवार वालों के साथ शॉपिंग करने का प्लान बनायेंगे। आज पैसों का लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए। संगीत से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आज किसी तरह की पुरानी बातों पर ध्यान देने से आपको बचना चाहिए। हाथ में आया हुआ अवसर सही निर्णय न लेने के कारण आप आज गंवा सकते हैं।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-आज आपका दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ेगी। आज हर काम में आपको सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। किसी पुराने दोस्त से मिलने का योग बन रहा है। किसी के व्यवहार से अपमान महसूस होगा। काम पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करने के लिए व्यस्त रहेंगे। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा हो सकती है।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आर्थिक मामलों में किसी अनुभवी की राय लेना बेहतर रहेगा। किसी भी विषय पर तर्क-वितर्क अपने स्तर के व्यक्ति से ही करें। आपका आध्यात्मिकता की ओर खिंचाव होगा। अचानक बने बनाए कार्य में विघ्न आ सकता है। आप दुगने उत्साह के साथ अपने कार्य को दोबारा से शुरू करें। आपको आपका कोई पुराना मित्र या फिर रिश्तेदार मिल सकता है।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते) :-पारिवारिक वातावरण को लेकर मन में असंतोष रहेगा। बनते कार्यों में रुकावटें उत्पन्न हो सकती हैं। संतान के विषय में महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। आपको जीवन की दिशा तय करने में मदद मिलेगी। आपको इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी वर्तमान समस्याओं को खत्म करने के लिए प्रयास करना चाहिए। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। बिना किसी कारण व्यर्थ हंसी-मजाक किसी से भी न करें।
अगर आप व्यक्तिगत रूप से या फोन पर एस्ट्रोलॉजर अवनीश शर्मा से अपनी समस्याओं को लेकर बात करना चाहते हैं, अपनी नई जन्मपत्रिका बनवाना चाहते हैं या अपनी जन्मपत्रिका दिखाकर उचित सलाह चाहते हैं, तो आप बात करें या वाट्स अप कर सकते हैं।**लैब टेस्टेड सर्टिफिकेट के साथ सभी प्रकार के राशीरत्न, अभिमंत्रित यंत्र, रुद्राक्ष एवं माला इत्यादि उपलब्ध हैं। कोरियर द्वारा भेजने की सुविधा।**पंडित अवनीश शर्मा ज्योतिषाचार्य 9219182270*
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु) :-आपको वांछित परिणाम मिलने पर विलंब हो सकता हैं। अचानक बढ़ रहे खर्चे बजट को गड़बड़ा सकते हैं। मन को स्वस्थ और शांत चित रखने का प्रयास करें। नई योजनाओं को लेकर सहयोगियों से विचार-विमर्श होगा। आपके द्वारा बनाई गई योजनाएं सफल होंगी। आप अकेले और शांत रहना पसंद करेंगे। आप कुछ महत्वपूर्ण लेकर लंबित चल रहे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-आज मन में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा और अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। आप अपने प्रतिद्वद्विंयों के लिए सिरदर्द बने रहेंगे। अविवाहित लोगों की किसी रिश्तेदार की मदद से विवाह संबंधी वार्ता होगी। दांपत्य जीवन कुछ उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगा और जो लोग किसी से प्रेम करते हैं, उन्हें अपने रिश्ते को संभालने का प्रयास करना चाहिए। धार्मिक स्थल की यात्रा का योग भी बन सकता है।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :-आज के दिन आपके खास मित्र अथवा रिश्तेदार आपके साथ अनुचित व्यवहार कर सकते हैं जिसके कारण आप तनाव महसूस करेंगे। आपके अंदर गुस्से की अधिकता रहेगी। आज आप काम को लेकर उचित निर्णय लेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को आने वाले दिनों में स्थान परिवर्तन जैसे योग बन सकते हैं। आप आने वाली मुश्किलों का आप अकेले ही सामना करेंगे। दोस्त या परिवार चाहकर भी साथ नहीं दे पाएंगे।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :-आपको अचानक धन लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे। आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करना चाहिए। परिवार के कुछ मामलों को अनदेखा ना करें। परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेगी। स्वास्थ्य बेहतर बनाये रखने के लिए बहार का खाने से बचें। आज कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी चुनौती आपके सामने आयेगी, लेकिन आप उस चुनौती को तुरंत ही पार कर लेंगे।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि):-आज भाग्य का आपको पूरा-पूरा साथ मिलेगा। आगे बढ़ने के लिए आप कुछ नया सीखेंगे। जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं, उन्हें तरक्की के नये अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा आज आप कोई नया काम शुरु करने की योजना भी बनायेंगे, जो की काफी फलदायी होगा। माता पिता का आशीर्वाद आपके साथ बना रहेगा। सेहत के लिहाज से भी आप खुद को तंदुरुस्त महसूस करेंगें। आज आपको जरुरतमंदों की सहायता करने का मौका मिलेगा। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।