हरिद्वार – शिवालिक नगर पहुंचे बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर उठाए और कहा कि बिना मुस्लिमों से राय लिए वक्फ बोर्ड के नियमों में संशोधन किया जा रहा है। मुस्लिम समाज ने वक्फ बोर्ड को संपत्ति दान की जिस पर सरकार का अधिकार नहीं। मोहम्मद शहजाद ने आरोप लगाया कि देश में मुस्लिमों के साथ ज्यादती हो रही है उनकी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर किसी का अधिकार नहीं है। सरकार बेवजह संशोधन करने जा रही है।
उन्होंने उत्तराखंड राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शदाब शम्स की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और कहा कि वो भाजपा सरकार के इशारों पर चलते हैं। उन्होंने अध्यक्ष रहते हुए मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया। कलियर में केवल अपनी अध्यक्ष जरूर नियुक्त की है। उन्हे मुस्लिमों के सरोकार से कोई लेना देना नहीं है। वो केवल एक नामित अध्यक्ष है जबकि शहजाद निर्वाचित विधायक। सरकार जाने पर शादाब शम्स भी चले जाएंगे।
आपको बता दें कि मोहम्मद शहजाद हरिद्वार की लक्सर विधानसभा से बसपा विधायक हैं।