हरिद्वार – हरिद्वार में शाम के वक्त हुई बारिश से हरिद्वार चीला के बीच पड़ने वाली बरसाती नदी उफान पर आ गई। नदी के उफान पर आने से दोनों तरफ की आवाजाही थम गई। हालांकि इस दौरान कुछ कांवड़िए जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हुए नजर आए।
ऋषिकेश की ओर से आ रहे कावड़ियों ने तेज बहाव के बीच में से कई मोटरसाइकिलें निकली। तेज बारिश के बाद चीला रपटे पर अक्सर तेज बहाव पानी आ जाता है। जिसमें कई बार लोगों के वाहन बह जाते हैं। यह मार्ग हरिद्वार को ऋषिकेश से जोड़ता है। बड़ी संख्या में लोग यहां आवाजाही करते हैं लेकिन अचानक पानी आने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है।

बरसात के दिनों में इस नदी में पानी का खतरा बना रहता है। सबसे खास बात इस नदी को घासीराम स्रोत के नाम से भी जाना जाता है। सालभर यहां पानी भरा रहता है जो जंगल की खूबसूरती को बढ़ा देता है।