हरिद्वार – कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी के जम्मू कश्मीर में हुए गठबंधन पर कहा कि कांग्रेस को किसके साथ गठबंधन करना है ये भाजपा से पूछने की जरूरत है।
हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे इमरान मसूद ने कहा कि भाजपा भी नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन में रही है। तब उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी। आज जम्मू कश्मीर के जो भी हालात हैं वे भाजपा की वजह से हैं। कोलकाता रेप एंड मर्डर मामले पर उन्होंने कहा कि कहीं पर भी ऐसी घटना होना शर्मनाक है लेकिन किसी भी राज्य में घटना होने पर टारगेट बनाकर मुद्दा बनाना गलत है।
उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए इमरान मसूद ने कहा कि किसी का जाति और मजहब देखकर ही उस पर बुलडोजर की कार्रवाई होती है।