हरिद्वार, 28 सितंबर। हरिद्वार के लक्सर में एक रेस्टोरेंट में जहरीला सांप आ जाने से अफरा तफरी मच गई। जैसे ही रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने सांप को देखा तो उनके होश उड़ गए और लोग इधर-उधर भागने लगे। सांप के आने की सूचना वन विभाग को दी गई जिसके बाद वन विभाग की क्यूआरटी टीम ने पहुंचकर जहरीली नस्ल के रसल वाइपर सांप का रेस्क्यू किया। रसल वाइपर का रेस्क्यू करने में वन कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
इसके साथ ही भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र में भी ठीक चौकी के सामने मगरमच्छ घुसने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।
बता दे कि रसल वाइपर सांप बेहद ही जहरीली प्रजाति का सांप है। जो एक बार किसी इंसान को काट ले तो उसकी जान भी जा सकती है। कई बार देखने में आया है कि रसल वाइपर के काटने के बाद यदि एंटी व्हेनम की डोज नहीं मिली और इंसान की मौत तक हो गई। इसलिए वन विभाग के अधिकारी भी जनता से अपील करते हैं कि यदि किसी तो सांप ने काट लिया वो जादू टोने, झाड़ फूंक और तथाकथित सपेरों के चक्कर में न पड़ें। देर न करते हुए तुरंत नजदीकी किसी बड़े अस्पताल में जाकर इलाज कराएं।
“शनिवार को वन विभाग की टीम को लक्सर के एक रेस्टोरेंट में सांप घुसने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करके सांप को रेस्क्यू किया और फिर उसे सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया।……इसके साथ ही भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र में निकले मगरमच्छ को भी रेस्क्यू किया गया और फिर उसे भी सुरक्षित गंगा में छोड़ दिया गया है।…. यशपाल सिंह चौहान, रेंज अधिकारी, लक्सर”