हरिद्वार, 03 अक्टूबर। रामलीला समिति चौक बाजार ज्वालापुर हरिद्वार के द्वारा इस बार 77 वां रामलीला महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। गुरुवार शाम भाजपा नेता हरजीत सिंह ने रामलीला मंचन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भगवान राम, लक्षण और माता सीता की आरती की और आशीर्वाद लिया।
हरजीत सिंह ने कहा कि भगवान राम की रामलीलाएं जगह जगह होना सौभाग्य की बात है। इससे हमारी युवा पीढ़ी और बच्चों को भारतीय संस्कृति और सभ्यता को जानने अवसर मिलता है। वो सभी लोगों से अपील करते हैं कि भगवान राम के आदर्शों को जानने के लिए परिवार सहित रामलीला देखने अवश्य जाएं।
इस दौरान ने रामलीला समिति के अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ, सुबोध बंसल, लव चौहान, कुश चौहान उपस्थित रहे। हरजीत सिंह ने ये भी कहा कि रामलीला संचालन हर साल इसी प्रकार भव्यता दिव्यता से बढ़ती रहे और इसके लिए वो समिति को शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।